Bal Shramik Vidya Yojana 2024: उत्तर प्रदेश राज्य मे कई सारे ऐसे श्रमिक माता-पिता है, जो कड़ी मेहनत करके अपनी आय अर्जित करते है, जिससे वह अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते है कड़ी मेहनत से जो आय अर्जित होती है, उससे या तो वह अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते है या अपनी बच्चो को अच्छे से शिक्षा प्रदान कर पाते है और लगभग हर व्यक्ति इन दोनों आवश्यकताओ को पूरा करना होता है, परंतु कही ऐसे श्रमिक परिवार है जो आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चो को शिक्षा प्रदान नही कर पाते है, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक योजना का संचालन किया है जिसक नाम Bal Shramik Vidya Yojana है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बाल श्रमिक विद्या योजना 2024 की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य राज्य के उन बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है जो बाल श्रम में लगे हुए हैं। इस योजना के तहत सरकार उन बच्चों को आर्थिक मदद प्रदान करेगी जो स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं, ताकि वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें और बाल श्रम से मुक्त हो सकें।
बाल श्रमिक विद्या योजना 2024 का उद्देश्य उन परिवारों के बच्चों को सशक्त बनाना है, जो आर्थिक तंगी के कारण बाल श्रम में लगे हुए हैं। इस योजना के तहत, सरकार द्वारा प्रति वर्ष 14,400 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि बच्चों की शिक्षा के लिए आवश्यक वस्त्र, किताबें, और अन्य शैक्षणिक सामग्री खरीदने में मदद करेगी, जिससे उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।
Bal Shramik Vidya Yojana 2024
योजना का नाम | बाल श्रमिक विद्या योजना |
कहां शुरू हुई | उत्तर प्रदेश राज्य में |
कब शुरू हुई | जून 2020 |
लाभार्थी | राज्य के श्रमिक परिवार के बच्चे और अनाथ बच्चे |
उद्देश्य | शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना |
वित्तीय सहायता | बालको को ₹1000 प्रतिमाह और बालिकाओ को ₹1200 प्रतिमाह |
साल | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://uplabour.gov.in/ |
बाल श्रमिक विद्या योजना क्या है?
बल श्रमिक विधा योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण पहल है, इस योजना के अंतर्गत सरकार मजदूर के बच्चे अनाथ बच्चे और जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की क्षेर्णी मे आते है उनके बच्चो को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है, इस योजना को साल 2020 मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुरू किया गया है जिसका कार्यान्वन श्रम विभाग द्वारा किया जाता है इस योजना मे लड़को को हर महीने 1000 रुपए और लड़कियों को हर महीने 1200 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
Bal Shramik Vidya Yojana का उद्देश्य क्या है?
सरकार द्वारा चलाई गई बाल श्रमिक विधा योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की राज्य मे जिन बच्चो के माता-पिता मजदूरी करते है और अपना घर चलाते है जिस कारण वह अपने बच्चो को स्कूल भेजने मे असमर्थ है क्योंकि वह अपनी कमाई से अपने बच्चो की स्कूल फीस नही भर पाते है जिस कारण उनके बच्चो को परीक्षा मे बैठने को नही मिलता या फिर उन्हे स्कूल के बाहर कर दिया जाता है।
और फिर बच्चे भी घर की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए काम मे लग जाते है जिसके कारण उन्हे भी अपनी पूरी ज़िंदगी मेहनत मजदूरी करने की निकालनी पड़ती है जिस वजह से वह शिक्षा प्राप्त नही कर पाते है इन समस्याओ को देखते हुए ही सरकार ने Bal Shramik Vidya Yojana की शुरुवात की है इस योजना के तहत सरकार जरूरतमन्द बच्चो को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है जिससे वह आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।
Bal Shramik Vidya Yojana के लिए पात्रता
1. इस योजना मे आवेदन करने वाला बालक या बालिका उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
2. योजना मे आवेदन करने वाले बालक या बालिका की आयु 8 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
3. यदि बच्चे के माता-पिता दोनों मे से किसी एक या दोनों का निधन हो गया हो तो वह इस योजना के लिए पात्र है।
4. बच्चे के माता-पिता मे से कोई एक या दोनों विकलांग है या फिर किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हो तो वह भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है।
Bal Shramik Vidya Yojana के लाभ क्या है?
1. इस योजना के तहत सरकार श्रमिक परिवार के बच्चो को शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
2. इस योजना का लाभ बालक एन बालिकाओ दोनों को दिया जाता है।
3. इस योजना के अंतर्गत बालको को प्रतिमाह 1000 रुपए और बालिकाओ को प्रतिमाह 1200 रुपए की विटीय सहायता राशि प्रदान की जाती है।
4. इस योजना का लाभ 8वी, 9वी और 10वी कक्षा के बच्चो को दिया जाता है।
5. इस योजना से बाल मजदूरी की दर को कम किया जा सकता है।
6. अच्छे से पढ़ाई पूरी करने के बाद बच्चो को नौकरी के अवसर भी आएंगे जिससे उनके जीवन स्तर मे भी सुधार आएगा।
बाल श्रमिक योजना से संबंधित आवश्यक दस्तावेज
बाल श्रमिक योजना से संबंधित आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं-
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Bal Shramik Vidya Yojana मे आवेदन कैसे करें?
यदि आप भी उन छात्रो मे से है जो इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है, लेकिन अभी तक इस योजना मे आवेदन नही किया है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके इस योजना मे आवेदन कर सकते है।
1. बाल श्रमिक योजना मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://uplabour.gov.in/ पर जाना होगा।
2. अब आपके सामने वेबसाइट का ‘होम पेज़’ खुलेगा।
3. होम पेज़ पर आपको ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
4. अब आपको अपने संबधित जरूरी जानकारी से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
5. रजिस्ट्रेशन के बाद आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
6. अब आपको आवेदन फॉर्म मे मांगी जाने वाली जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है और अपने सभी दस्तावेजो को अपलोड करना है।
7. अंत मे आपको आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
इस प्रकार आप इस योजना मे आवेदन कर सकते है।