PhonePe Personal Loan Apply 2025 : फोन पे पर मिल रहा 5 मिनट में 50000 तक का पर्सनल लोन

PhonePe Personal Loan Apply Online 2025 : PhonePe एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए आज हर कोई करता है। आप भी इसका इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि PhonePe थर्ड पार्टी के साथ मिलकर लोन भी देता है। यदि आपको पर्सनल लोन की जरूरत है, तो आप Phone Pe से Personal Loan लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं, क्योंकि PhonePe से पर्सनल लोन लेना बेहद ही आसान है। आप घर बैठे 10 मिनट के अंदर 5 लाख रुपए तक का लोन अप्रूव करवा सकते हैं।

PhonePe Personal Loan

आर्टिकल का नामPhonePe Personal Loan
लोन टाइपपर्सनल लोन
लोन अमाउंट10 हजार से 5 लाख रुपए तक
प्रोसेसिंग फीस2% से 8% तक हो सकता है
पार्टनरशिपFlipkart, Bajaj Finserv, Kredit Bee, MoneyView, Payme Indianavi,Navi App आदि।
लोन अप्रूवल प्रोसेसऑनलाइन
ओफ्फ्सियल वेबसाइटhttps://www.phonepe.com/

PhonePe पर पर्सनल लोन कैसे मिलता है?

अगर आप Phonepe से लोन लेना चाहते हैं तो पहले हम आपको बता दें कि PhonePe से आप सीधे लोन नहीं ले सकते है। PhonePe थर्ड Party Application की मदद से लोन अप्रूव करता है। फोन पे कुछ पार्टनरशिप कंपनियों के माध्यम से लोन देता है इसलिए PhonePe Personal Loan के लिए आपको पार्टनरशिप कंपनियों के ऐप को डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई करना होगा। इन ऐप्स के माध्यम से आप आधार कार्ड से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Flipkart, Kredit Bee, MoneyView, Bajaj finserv, Navi, Payme India कुछ ऐसे एप्लीकेशन हैं जो PhonePe Personal Loan प्रदान करते हैं। PhonePe से लोन लेने के लिए आपको पहले PhonePe Business App में रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद किसी पार्टनरशिप कंपनी के ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई करना होगा। फिर आपको इस प्लेटफार्म से अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा।

Phonepe पर्सनल लोन की ब्याज दर | Interest Rate

फोन पे पर्सनल लोन की ब्याज दर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की टर्म्स एंड कंडीशन पर निर्भर करती है। आप जिस एप्लीकेशन से PhonePe Personal Loan के लिए अप्लाई करेंगे उसी एप्लीकेशन की टर्म्स एंड कंडीशन के अनुसार आपको ब्याज दर चुकाना होगा। मान लीजिए कि आप Money View से लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 15.96% तक का ब्याज देना पड़ सकता है।

इसके अतिरिक्त आपको प्रोसेसिंग फीस देना होगा जो 2% से 8% तक हो सकता है। Money View पर आप 3 महीने से अधिकतम 5 साल तक के लिए लोन ले सकते हैं और इसी तरह अन्य एप्लीकेशन की टर्म्स एंड कंडीशन अलग हो सकती है।

PhonePe Personal Loan लेने के लिए योग्यता (Eligibility)

PhonePe से लोन लेने के लिए आपको कुछ टर्म्स एंड कंडीशन को मानना होगा जो निम्नलिखित हैं –

  1. PhonePe Personal Loan के लिए भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
  2. PhonePe से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  3. आपके पास सारे KYC Documents होने चाहिए।
  4. आपका EKYC होना जरूरी है यानि आपका आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  5. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए और आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
  6. आपके मोबाइल में PhonePe Active होना चाहिए और आपका बैंक अकाउंट PhonePe से लिंक होना चाहिए।
  7. सैलरीड पर्सन और स्वरोजगार चलाने वाले Phone Pe लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  8. आपकी मंथली इनकम कम से कम 25 हजार रुपए होनी चाहिए और आपके पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  9. पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना जरूरी है।
  10. आपके फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए और आप डिफॉल्टर नहीं होने चाहिए।

PhonePe Personal Loan के जरूरी दस्तावेज

PhonePe से व्यक्तिगत लोन लेने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज (Required Docuements) होने चाहिए, जैसे कि –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • एक सेल्फी आदि।

PhonePe Personal Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

अगर आपको नहीं पता की फोनपे से पर्सनल लोन कैसे मिलता है और आप PhonePe Personal Loan के लिए Online Apply करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके कुछ ही मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से PhonePe App Download करना होगा।
  2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  3. इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट UPI ID से लिंक करना होगा।
  4. आपके सामने डैशबोर्ड में Recharge & Bills के ऑप्शन के पास “See All” का विकल्प होगा, इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद आपको “Recharge & Pay Bills” के निचे सामने कुछ Third Party Companies के नाम आएंगे, जैसे कि – Bajaj Finance LTD, Buddy Loan, Home Credit, kreditbee, Moneyview, Avail Finance, Navi आदि, आप जिस कंपनी से लोन लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना होगा।
  6. मान लें कि आपको Moneyview से लोन चाहिए तो इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर लीजिए।
  7. इसके बाद इसे ओपन करके उसी नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा जिससे आपने PhonePe पर रजिस्ट्रेशन किया था।
  8. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी।
  9. आपके सामने पर्सनल लोन के सारे ऑफर्स आ जाएंगे, आप Select Your Loan Plan के तहत अपनी मर्जी के मुताबिक कोई प्लान चुन सकते हैं।
  10. इसके बाद आपको बैंकिंग आदि की डिटेल्स डालकर जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
  11. इतना करने के बाद लोन approve होते ही कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते में आपका लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Personal Loan Apply: 5 लाख तक का लोन, मात्र 2 मिनट में

Bank Of Baroda Personal Loan: बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन

Personal loan HDFC bank

Leave a Comment